Category Archives:  News

सरकारी वाई -फाई कनेक्टिविटी होगी आसान | नहीं डालना पड़ेगा बार बार ओ. टी. पी ...

Jul 15 2019

Posted By:  Sanjay

सरकारी वाई -फाई का उपयोग यू तो बहुत से लोग करना चाहते है मगर बार बार कनेक्ट करने और ओ. टी. पी. डालने के झंझट के कारण लोग इस सुविधा का उपयोग नहीं कर पाते है | इस समस्या का समाधान निकालने के लिए केन्द्र सरकार एक अहम् कदम उठाने जा रहा है | सरकारी वाई - फाई की "इंटरऑपेराबिलिटी " शुरू करने की योजना तैयार कर रही है |
इस सुविधा के द्वारा देश मैं  कही  भी सरकारी वाई -फाई लगा होगा उस वाई फाई की रेंज मैं आने पर आपका मोबाइल अपने आप ही वाई - फाई से कनेक्ट हो जायेगा | वेरीफाई करने के लिए बार बार मोबाइल नंबर और ओ. टी. पी. नहीं डालना होगा |



सरकारी वाई फाई की सुविधा ज़्यादातर रेलवे स्टेशनो ,मेट्रो स्टेशनो, एयरपोर्ट, पार्क, आदि जगह मिलती है | और भी बहुत सारी जगहों पर वाई फाई की सुविधा आपने देखी होगी मगर डिवाइस कनेक्ट करने और ओ .टी.पी. डालने के झंझट के कारण आप इस सुविधा का लाभ नहीं उठा पाते है | और बहुत से लोग ऐसे भी होते है कि वो वाई फाई हॉटस्पॉट का उपयोग तो करना चाहते है लेकिन उन्हें कनेक्ट करना नहीं आता और वो इस सुविधा से वंचित रह जाते है | इन सब बातो को ध्यान मैं रखते ये कदम उठाया जा रहा है |



आपको सिर्फ एक बार ही सरकारी नेटवर्क  पर कनेक्ट करना होगा उसके वाद आपको दुवारा वेरिफाई करने और ओ.टी.पी डालने की आवश्यकता नहीं होगी | आपका फ़ोन सरकारी वाई - फाई की रेंज मैं आने पर अपने आप कनेक्ट हो जायेगा | इस प्रोजेक्ट मैं शामिल डिवाइसें जियो, एयरटेल और  बी. एस. एन. एल. कंपनियों की होंगी |



सरकार का लक्ष्य :
1 . 2020 तक 50 लाख  सरकारी वाई फाई हॉटस्पॉट लगाना है  |
2 . 1 करोड़ सरकारी वाई फाई हॉटस्पॉट 2022 तक लगाना है  |

  सरकारी/गैरसरकारी नौकरीयो की ताजा अपडेट पाए अब अपने मोबाइल पर साथ ही रोजाना करंट अफेयर